The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

दिल्ली के बाद अब राजस्थान में पटाखे बेचने और चलाने पर बैन, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Spread the love

नईदिल्ली । दिल्ली के बाद अब राजस्थान में भी पटाखों पर पाबंदी लगा दी गई है। सरकार ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर की संभावना का हवाला देते हुए अगले साल तक पूरे राज्य में सभी तरह के पटाखों को बेचने और चलाने पर रोक लगाने की घोषणा की है। गुरुवार को राजस्थान के गृह विभाग की ओर से इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई। इसके तहत राज्यभर में पटाखों की बिक्री पर बैन 1 अक्टूबर से लागू हो रहा है, जो 31 जनवरी 2022 तक जारी रहेगा। अहम बात यह है कि पटाखों पर बैन ऐसे समय में लगाया जा रहा है, जब आने वाले समय में दशहरा और दिवाली के त्योहार पड़ने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *