रणजी क्रिकेट प्लेयर अमित मिश्रा के घर में घुसकर पड़ोसी युवकों ने मचाया जमकर उत्पात,रॉड, फावड़ा और डंडे से परिवार वालो पर किया हमला,मामला दर्ज
बिलासपुर । बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र में 27 दिसंबर को रणजी क्रिकेट प्लेयर अमित मिश्रा के घर में घुसकर पड़ोसी युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। रॉड, फावड़ा और डंडे लेकर घुसे युवकों ने उनके माता-पिता, छोटे भाई, उसकी गर्भवती पत्नी, उनके बच्चे और अमित की पत्नी और बच्चे पर हमला किया। सभी को गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल और CIMS में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सिर्फ साधारण मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज की। बाद में हत्या के प्रयास में मामला दर्ज करने की बात कही है। हमले के वक्त अमित मिश्रा घर में नहीं थे। बाहर खेलने के लिए गए हुए हैं। वो आज लौटेंगे।

