खेत में महुआ एकत्र करने के दौरान हुए विवाद के बाद कुल्हाड़ी से युवक की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
“नरेश कुमार की रिपोर्ट”
कांकेर। परतापुर थानांतर्गत हत्या के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है व हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त किया गया है।
मामला खेत मे महुआ एकत्र करने के दौरान हुए विवाद का जहाँ विवाद बढ़ने पर आरोपी द्वारा कुल्हाड़ी से मृतक पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे बेहतर इलाज के लिए धमतरी रेफर किया गया जहाँ रास्ते मे ही युवक ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद प्रार्थीया अंजलि सरकार ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके बेटे दीनबंधु को ग्राम पीवी 124 निवासी मिथुन चड्ढा के द्वारा हत्या करने के नियत से कुल्हाड़ी से सर में जानलेवा हमला कर दिया जिसके बाद थाना परतापुर में प्राथमिकी दर्ज किया गया तदुपरांत दीनबंधु को अस्पताल पखांजूर में बेहतर इलाज के लिए धमतरी ले जाया जा रहा था कि सिर में आए गंभीर चोट से और अत्यधिक खून बहने से चरामा के पास ही युवक की मौत हो गई। जिसके बाद पखांजूर अस्पताल लाकर मृतक के शव का पीएम कराया गया और प्रकरण में हत्या का मामला होने से धारा 302 भादवि जुड़ने के बाद तत्काल थाना प्रभारी परतापुर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा आरोपी मिथुन को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त किया गया है।