The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

मुख्यमंत्री के दौरे के बाद मंत्री अकबर ने जिलेवासियो का माना आभार, किया अभिवादन

Spread the love

”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा।
छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आप सब के बीच कल कवर्धा विधानसभा पहुंचकर अनेकोनेक सौगात दी। मेडिकल कॉलेज‘ की वर्षाे पुरानी मांग की घोषणा कर कवर्धावासियों को सबसे बड़ी सौगात दी। मैं अभिभूत हूं कि कल आप सभी एक साथ कदम से कदम मिलाकर कवर्धा में माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया अभिनंदन किया। वंदन किया
मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। मेरे सभी कवर्धा विधानसभा के मतदातागण, जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ, गणमान्य नागरिकगण एवं मेरे कर्मभूमि में कार्यरत सभी अधिकारी,कर्मचारी जो निष्ठा पूर्वक, इमानदारी व पूरी तन्यमता से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।
धन्यवाद है उन सभी का जिन्होनें माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय प्रदान कर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर इस कार्यक्रम को शिखर तक पहुंचाया। मुझे आशा ही नही विश्वास है कि आने वाले समय में भी आप सभी का सहयोग इसी तरह मिलता रहेगा। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक निभाता रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *