राबड़ी आवास पहुंची सीबीआई की टीम,कर रही है पुछताछ
बिहार । पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के पटना और दिल्ली समेत 15जगहों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। पटना में राबड़ी आवास पर सीबीआई की रेड हुई है। 8 सदस्यीय टीम 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंची है। सूत्रों की मानें तो बिहार और दिल्ली को मिलाकर कुल 15 जगहों पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। इस दौरान आवास में किसी को भी आने-जाने से रोक दिया गया है। टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। पूर्व सीएम और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की भी खबर है।
बताया जाता है कि 2004 से 2009 तक जब लालू यादव केंद्र में रेल मंत्री थे तब रेलवे रिक्रूटमेंट का एक घोटाला हुआ था।
बता दें कि उस वक्त यह भी आरोप लगा था कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने कई लोगों से जमीन ली और उसके बदले उन्हें नौकरी दी गई थी। ठीक पांच साल पहले जब महागठबंधन की सरकार थी तो नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम थे, उस वक्त भी सीबीआई की रेड हुई थी। उस समय आईआरसीटीसी घोटाले में छापेमारी हुई थी। एक बार फिर लालू यादव के कई ठिकानों पर रेड हो रही है। सीबीआई की टीम में महिला और पुरुष ऑफिसर दोनों शामिल हैं।