ब्रेकिंग -चलती बस में आई करंट,3 यात्रियों की मौत,5 की हालत गंभीर
THEPOPATLAL भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर में एक बस करंट की चपेट में आ गई। इससे बस में सवार 8 यात्री झुलस गये। हताहत हुये आठ लोगों में से तीन की मौत हो गई है जबकि पांच अन्य का इलाज चल रहा है। उनमें से भी एक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है। सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये। हादसे के शिकार हुये लोग संत सदाराम के मेले में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार हादसा जैसलमेर से 15 किलोमीटर दूर सदर थाना इलाके में सुबह करीब 10 बजे पोलजी की डेयरी पास हुआ। इलाके के खींया और खुईयाला गांव के ग्रामीण निजी बस किराए पर लेकर लोक देवता संत सदाराम के मेले में गए थे। वहां से वापस आते समय यह हादसा हुआ।