कल भाजपा का स्थापना दिवस,भाजपा कार्यकर्ता निकालेंगे भव्य शोभायात्रा
रायपुर। छह अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस है। सुबह नौ बजे जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में झंडा फहराएंगे। इसके बाद आम से लेकर खास कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लहराते सड़कों पर नजर आएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय से जारी निर्देश पर गौर करें तो पहली बार स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति लगाव व झुकाव पैदा करने के लिए आम और खास कार्यकर्ताओं को एकसाथ शोभायात्रा में शामिल होने का निर्देश जारी किया गया है। राष्ट्रीय कार्यालय से मिले संदेश के मद्देनजर प्रदेश भाजपा कार्यालय ने प्रदेशभर के जिलाध्यक्षों को वाट्सएप ग्रुप के जरिए संदेश भेजकर बुधवार को स्थापना दिवस के अवसर में कार्यालय में पार्टी का झंडा लहराने और उसके बाद भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्देश दिया है।

