फिर एक अग्रवाल युवा पर हमला, भाटागांव बस स्टैंड में चाकू लेकर दौड़ाया
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी अब आम बात हो चली है दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीते दिन एक युवा महेश अग्रवाल पर चाकू से हमला किया गया जानिए क्या है पूरा वाक्या : बताया जा रहा है कि महेश अग्रवाल जो युवा व्यवसायि है वह बस में सामान डालने के लिए अपनी गाड़ी से पहुंचा था इस दौरान गेट नंबर 1 से उसने एंट्री ली। जब गेट नंबर 2 से वह निकल रहा था तब पार्किंग में बैठे युवक कालू उर्फ वैभव चौधरी ने उससे पर्ची मांगा उसने कहा पर्ची दे या फिर गाड़ी छोड़कर जा यह चोरी की गाड़ी है। इस पूरी बात पर महेश अग्रवाल ने जब उसे बताया कि किसी ने उसका पर्ची नहीं काटा साथ ही जो पैसा बनता है वह ले ले। इस बात पर गुस्से में आकर कालू ने चाकू निकालकर उस पर हमला करने की कोशिश की। फिल्मी सीन की तरह कालू ने उसे चाकू लेकर बस स्टैंड में दौड़ाया। किसी तरह महेश ने भागकर अपनी जान बचाई। इससे पहले भी समता कालोनी में एक युवा प्रियांशु सांवरिया की हत्या हो चुकी है।