महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक द्वारा,समीर वानखेड़े की शादी से जुड़े मामले का किया खुलासा
THEPOPATLAL आर्यन खान ड्रग्स केस में अब महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक द्वारा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की शादी से जुड़े मामले का खुलासा करने के बाद अब एक काजी में इस निकाहानाम पर अपनी मुहर भी लगा दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवाब मलिक के दावे के बाद एक काजी मुजम्मिल अहमद ने कहा कि उन्होंने समीर वानखेड़े और शबाना नाम की एक लड़की से शादी की थी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक द्वारा साझा किया गया निकाहनामा असली है। काजी ने बताया कि साल 2006 में एक बड़ी जगह पर एक शादी थी, जिसमें कई हाई प्रोफाइल लोग शामिल हुए थे। व्यवस्था होने के बाद मौके पर निकाह पढ़ने पहुंचे और 15 मिनट में ही निकाह करवा दिया गया। दावा किया गया कि समीर वानखेड़े की शादी पूरी तरह से इस्लामिक तरीके से हुई थी। जानकारी के लिए बता दें कि नवाब मलिक बुधवार सुबह समीर के निकाह को लेकर एक निकाहनामा जारी किया था। साल 2006 में समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी की शादी हुई थी। यह शादी लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के अंधेरी वेस्ट मुंबई में हुई थी। जिसमें निकाह मेहर 33 हजार रुपये दिए गए थे।