कुरूद व चर्रा के तीन सटोरिए को पुलिस ने धर दबोचा, आरोपियों के कब्जे से कुल 7400 रूपये नगद जप्त कर जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
”दीपक साहू की रिपोर्ट”
कुरूद। एसपी प्रशांत ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों को बेसिक पुलिसिंग के साथ साथ किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत् निगाह रखते हुए असमाजिक तत्वों पर त्वरित कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। इसी क्रम में एएसपी मेघा टेंभुरकर के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी अभिषेक केसरी कुरूद के नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य द्वारा कुरुद में एवं ग्राम चर्रा में सट्टा खिलाने की मुखबिर से सूचना मिलने पर कुरूद पुलिस द्वारा तीन टीम तैयार कर कार्यवाही करने भेजी गई जिस पर तीन व्यक्तियों से अलग-अलग कमलेश खरे निवासी धोबीनि पारा कुरूद से 2,600/-एव हजारों की सट्टा पट्टी एवं एक नग पेन एवं महेश कोशरे निवासी ग्राम चर्रा से 2200/-एवं हजारों की सट्टा पट्टी एवं पेन व मुन्ना पाल निवासी सांधा चौक कुरूद से 2600/- रूपये एवं हजारों की सट्टा पट्टी एवं पेन कुल टोटल जुमला रकम 7400/-रूपये जप्त कर 3 आरोपियों के विरुद्ध 4(क)जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में उनि.रमेश साहू,सउनि.राजकुमार साहू, सउनि.संतोषी नेताम ,आर.राजू साहू, आर.रविकांत परिहार का विशेष योगदान रहा।