आतंकवाद विरोध दिवस पर विधायक शिशुपाल शोरी ने दिलायी शपथ
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक निवास कांकेर में श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर उनके देश के विकास एवं नवनिर्माण में किये गये कार्यों तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया गया। विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने उपस्थित कांग्रेसजनों को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में शपथ दिलाया। इस दौरान विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने कहा कि 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे जिनके नेतृत्व सूचना संचार एवं प्रोद्योगिक क्षेत्र में भारत देश में अद्धभूत परिवर्तन देखनेे को मिला जिसके कारण देश के विकास की गति मिली। देश के निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान हर देशवासी के लिए अविस्मरणीय है। आयोजन में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने कहा कि विज्ञान एवं तकनीकी को बढ़ावा देकर उन्होंने देश में उद्योगों के लिए कई नये रास्ते खोले वास्तव में राजीव गांधी जी आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा थे। जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव ने कहा कि राजीव गांधी जी ने पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों को अधिकार सम्पन्न बनाकर देश नीव मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। मतदान की आयु को 21 वर्ष से कम कर 18 वर्ष में ही युवाओं को मत देने का अधिकार दिलाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, हेमंत ध्रुव, नपाप पूर्व अध्यक्ष आरती श्रीवास्तव, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, सुनील गोस्वामी, तरेन्द्र भण्डारी, मनोज जैन, रोमनाथ जैन, नीरा साहू, विमला शोरी, याशीन कराणी, आशीष दत्ता राय, प्रीतम यादव, गोमती सलाम, याशमीन खान, हेमलता जैन, परमिला खोब्रागढ़े, पुष्पा सलाम, एजाज अली, अजय रेणु, नरेश बिछिया, इसहाक अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।