तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से आ रही मैजिक वाहन को मारी ठोकर,4 की मौत
”संजय चौबे”
बिलासपुर/रायपुर।भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की बीती रात मौत हो गई। तेज रफ्तार हाइवा मेनरोड जोरापारा मोड के पास सामने से आ रही मैजिक वाहन को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। घटना के बाद हाइवा चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम परसाकापा बिलासपुर निवासी मनोज साहू 40 वर्ष ने तखतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी प्रार्थी का छोटा भाई भुनेश्वर साहू अपने मैंजिक वाहन क्रमांक CG 10 AU 0496 में महेश साहू के जेसीवी मशीन का इंजन को लेने बिलासपुर गया था,साथ में मशीन के मिस्त्री ओम प्रकाश वर्मा,रघुवीर साहू भी थे, वापस आते समय मेनरोड जोरापारा मोड के आगे रात्रि 11.00 बजे करीबन पहुचे थे तो सामने की ओर से आ रहा ट्रक क्रमांक CG 08 AD 1051 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पुर्वक चलाकर मैजिक वाहन को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे भुनेश्वर साहू, महेश साहू, ओमप्रकाश वर्मा, रघूवीर साहू को गंभीर चोंट लगने से मौके पर ही चारों की मौत हो गई। घटना के बाद हाइवा चालक वाहन खड़ी कर भाग गया।घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर धारा 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।