अग्निवीर केंद्र सरकार की इस सीमित समय की योजना से जवान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा,एनएसयूआई

Spread the love

”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। एन.एस.यू.आई राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश एवं प्रदेश एनएसयूआई के मार्गदर्शन में आज जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करते हुए कुर्रा बाजार चौक में ग्रामीण जनों को अग्निपथ योजनाओं से अग्निवीरो को होने वाली हानि के बारे में जानकारी दी साथ ही पोस्टरों को ग्रामीण क्षेत्र में लगाया गया और केंद्र सरकार की गलत नीतियों को उजागर किया गया एनएसयूआई प्रदेश महासचिव ने बताया की जवान और किसान एक सिक्के के दो पहलू हे एक अन्न उगा कर देश की सेवा करते हे और उन्ही किसान मजदूर के पुत्र या पुत्री देश की सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करते हे जो की अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों से होते है इसलिए इस योजना होने वाली नुकसान को हमे ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाना हे आगे बताते हुए वाधवानी जी ने कहा की जब एक जवान अपने मातृ भूमि के लिए सरहद में जाता है तो उसके दिलो दिमाग में वतन के लिए कुछ कर गुजरने को चलता हे वह सोचता हे की जब भी दुश्मन देश को हानि पहुंचाए या तो दुश्मन को मार गिराए गा या तो खुद तिरंगे में लिपटकर आएगा।पर इस केंद्र सरकार की इस सीमित समय की योजना से जवान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा हे। जवानों का कहना है की चार वर्ष की नौकरी में हम सीखेंगे क्या और देश की सेवा करेंगे क्या।। वही युवा नेता गुरुगोपाल गोस्वामी ने कहा की देश की सेवा करने वाले जाबांज साथियों को सिर्फ ठेका पद्धति जैसे कार्यों में लगाया जा रहा हे हम साथियों की केंद्र में बैठी गूंगी सरकार से मांग हे की इस योजना को वापस लिया जाए और पूर्व की तरह सैनिक भर्ती यथावत रखी जाए जिससे युवाओं का जोश सेना भर्ती के लिए देश सेवा के लिए बना रहे।। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गुरु गोपाल गोस्वामी, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी, एनएसयूआई जिला पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र देवांगन, घासी राम साहू धनीराम सिन्हा चिंता राम साहू रंजीत साहू झुम्मन साहू भास्कर सिन्हा ऋषभ ठाकुर, अजय सिन्हा, राज सोनकर,साहिल टांडे, टिकेंद्र सिन्हा हेमंत सिन्हा, मिनेश साहू, अक्षय ध्रुव, धर्मेंद्र पटेल दीपक विश्वकर्मा सोमेंद्र पटेल ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.