कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को किया खारिज
रायपुर। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को खारिज कर दिया है। चौबे ने कहा है कि राज्य में अभी तक लगभग 70 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। और एक करोड़ पांच लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में हमें लगता है खरीदी की मियाद से पहले ही धान खरीदी के सारे टारगेट हम पूरा कर लेंगे। इसलिए तारीख आगे बढ़ाने की कोई जरूरत ही नहीं है।