वायु प्रदूषण से ओपीडी में मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि
नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर ने लोगों की सेहत पर बुरा असर डाला है। राजधानी के अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या 25% तक बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि दमा, सीओपीडी, ब्रॉन्काइटिस और पुरानी फेफड़ों की बीमारियों वाले मरीजों की हालत बिगड़ रही है। कई मरीज गले में खराश, आंखों में जलन, सीने में भारीपन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत कर रहे हैं। विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को बाहर की गतिविधियों से बचने और सुबह के समय व्यायाम न करने की सलाह दी है।

