दो सौतनों के बीच विवाद होने पर एक ने पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग,पति समेत 4 की मौत
बिहार। दरभंगा जिले में शनिवार को दो सौतनों के बीच विवाद होने के बाद एक ने पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगा दी। जिसमें दोनों सौतन सहित चार लोगों जिंदा जलने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक दरभंगा जिले के दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार के शेखपुरा मोहल्ला में शनिवार की सुबह खुर्शीद आलम की दो पत्नियों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद एक ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इसके बाद एक बुजुर्ग रुफैदा खातून और बीबी परवीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पातल में दम तोड़ दिया। खुर्शीद आलम की पहली पत्नी बीबी परवीन नहीं चाहती थी कि उसका पति दूसरी पत्नी रोशनी खातून के साथ रहे या फिर किसी तरह का संबंध रखे। इसी बात पर शनिवार की सुबह दोनों सौतनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद यह घटना घटी। मृतकों में रुफैदा खातून (65 वर्ष), बीबी परवीन (35 वर्ष), पति खुर्शीद आलम (40 वर्ष) और दूसरी पत्नी रोशनी खातून (32 वर्ष) शामिल हैं। पहली पत्नी बीबी परवीन और दूसरी पत्नी रोशनी खातून के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. शनिवार को भी दोनों के बीच बहस हुई जिसके बाद बीबी परवीन ने पेट्रोल छिड़कर पूरे घर में आग लगा दी।