रूस-यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली हाई लेवल मीटिंग
THEPOPATLAL प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रूस-यूक्रेन संकट पर एक हाई लेवल मीटिंग ली। मीटिंग में ऑपरेशन गंगा की प्रगति की समीक्षा की गई। यूक्रेन से भारतीयों को निकालने और वहां के हालात पर भी चर्चा हुई। मीटिंग में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और एनएसए अजीत डोभाल मौजूद थे।
भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह 8वीं मीटिंग है। इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी। सरकार ने भारतीय नागरिकों को तेजी से निकालने को लेकर यूक्रेन बॉर्डर से लगे 4 देशों में विशेष दूत भी तैनात किए हैं।