आखर अंजोर श्रेष्ठ पालकत्व प्रशिक्षण प्रशिक्षित

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम ।शासन के निर्देशानुसार शास पूर्व मा शाला एवं शास. प्राथमिक शाला खुटेरी में एसएमसी शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें शाला विकास समिति को सक्रिय बनाने पालको में विद्यार्थियों एवं विद्यालय के प्रति रुचि लाने बिंदुवार चर्चा किया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों के पालको को विद्यालय के प्रति रुचि लेने नवाचार के साथ ही स्कूल में सक्रियता लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक हरीश टाण्डे, शिक्षिका शकुन गिलहरे, माधुरी निषाद, लोकेश्वरी साहु, पुनारद साहु, शिक्षक नोडल प्राचार्य पुरणलाल साहु, लेखन सेन,बिसरू निषाद, दौलत विश्वकर्मा, जीवराखन साहु, नरेन्द सेन, पोहत साहु, पन्ने लाल, खेमचंद, टेमन, अमर, लताबाई, रमौती, लक्ष्मी निषाद, गोमती, प्रतिमा, रूखमणी, कुलेश्वरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.