घर के बॉडी में रखा था अवैध शराब,145 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जब्त
”संजय चौबे”
बिलासपुर/रायपुर। जिले के चकरभाटा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके घर की बॉडी से हाथ भट्ठी कच्ची महुआ अवैध शराब 145 लीटर जप्त किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 02 सितंबर को पुलिस को देहात भ्रमण एवं अपराध पतासाजी पर रवाना हुए थे इस दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बोहारडीह में एक व्यक्ति अपने बाडी में भारी मात्रा में देशी कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। मुखबीर के बताये जगह पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही करने पर एक व्यक्ति मिला। पुछताछ करने पर अपना नाम कमलेश आर्मो पिता तीजराम आर्मो उम्र 42 साल निवासी बोहारडीह थाना चकरभाठा बताया। जिससे अपराध की मंशा को अवगत कराकर पुछताछ करने पर अपने कब्जे में रखे 06 पीले रंग के प्लास्टिक 15 लीटर वाला जेरिकेन में भरा हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब 90 लीटर व एक हल्का नीला रंग के प्लस्टिक 30 लीटर वाला जेरिकेन में भरा 25 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब एवं एक सफेद रंग की बोरी के अंदर दो दो लीटर वाली पन्नी में बंधा 15 पन्नी 30 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जुमला शराब 145 लीटर कीमती 14500/- रूपये बरामद हुआ। उक्त शराब को कब्जे में रखने के संबंध में वैध कागजात व लायसेंस मांगने पर आरोपी के पास शराब रखने व बिक्री करने के संबंध में कोई कागजात नही होना लेख कर दिये जाने से उक्त शराब को समक्ष गवाहान के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा- 34(2)59,(क) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।