नव निर्मित शुलभ शौचालय का उद्घाटन से पहले सारा सामान चोरी,अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर । नव निर्मित शुलभ शौचालय का ताला तोड़कर शौचायल में लगा सारा सामान चोरी कर लेने कर कर रिपोर्ट आरंग थाने में दर्ज कराई गई है।मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कलई चौक चंद्राकर भवन आरंग निवासी विशाल पाटले 37 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी वर्तमान में नगर पालिका परिषद में सपुरवाईजर के पद पर कार्यरत है। वार्ड क्रमांक 02 नहर पार के पास आरंग में सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण कराकर ताला लगाया गया था जिसे उद्घाटन कराने जिसका उद्घाटन कराने के लिए प्रार्थी अपने दोस्त के साथ 18 दिसंबर को नवनिर्मित सुलभग शौचालय का निरीक्षण करने गये थे। वहां जाकर देखने पर शौचालय का बाहर का ताला टुटा हुआ मिला था तथा अंदर में जाकर देखा तो 06 नग एक्जास पंखा, 01 नग वसबेसिन, 01 नग सेनेटरी मशीन, 01 नग पैनल बोर्ड, 08 नग लाईट, 02 नग सिलिंग पंखा, 01 नग दर्पण तथा बाहर में लगे सामानों का भी निरीक्षण किये तो देखे कि 01 नग 2 एचपी का मोटर पंप,100 मीटर केबल,80 मीटर पंप पाईप,20 मीटर पंप से टंकी का पाईप कुल कीमती 65000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। मामले की रिपोर्ट 29 दिसंबर को आरंग थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी है।