मुख्यमंत्री ने किए बाबा कुलेश्वर नाथ के दर्शन

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। मंगलवार की सुबह सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीडब्ल्यूडी विभाग के रेस्ट हाउस से होते हुए नवापारा के सोमवारी बाजार से होकर सीधे संगम के मध्य में स्थित बाबा कुलेश्वर नाथ महादेव का मंदिर गए। उन्होंने सबसे पहले शिवलिंग में जाकर मत्था टेका और प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। बता देना जरूरी है कि कुलेश्वर नाथ महादेव को विश्व का विरले शिवलिंग माना गया है। रामायण काल में तीन मूर्तियां जिनमें रामचंद्र जी ने दक्षिण भारत में रामेश्वरम महादेव की स्थापना की है माता सीता ने राजिम संगम पर कुलेश्वर नाथ महादेव की स्थापना की है तथा लक्ष्मण ने खरौद में लक्ष्मणेश्वर नाथ महादेव की स्थापना की है। देवी सीता ने महादेव के शिवलिंग की स्थापना खुद अपने हाथों से बालू के द्वारा की थी इसलिए आज भी शिवलिंग पर बालू के कण देखे जाते हैं। महाशिवरात्रि पर भक्तों का रेला लगा रहता है अन्य अवसरों पर हमेशा श्रद्धालु बंद दर्शन पूजन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रात्रि राजिम में ही विश्राम किए और सुबह बाबा कुलेश्वर नाथ के शरण में आ गए उनके साथ में जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के पूर्व अध्यक्ष राघोबा महाड़िक, जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के पूर्व महामंत्री डीके ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रतिनिधि नीरज ठाकुर, नगरपालिका नवापारा के अध्यक्ष धनराज मध्यानी, सरदार जीतसिंह, सौरभ शर्मा, मंगराज सोनकर, संध्याराव भांडुलकर, रामा यादव आदि बड़ी संख्या में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.