सभी नफरत फैलाने वाले खुले घूम रहे हैं, लेकिन ‘आजम’ को दोषी ठहराया जाएगा: बसपा सांसद
यूपी। बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि नफरत फैलाने वाले भाषण के लिए सपा नेता आजम खान को तीन साल की जेल की सजा “न्याय का मजाक” है। उन्होंने दावा किया, “भारत में दो ऑपरेशन समानांतर चल रहे हैं – ‘विपक्ष मुक्त भारत’ और ‘मुस्लिम मुक्त विधायिका’।” उन्होंने कहा, “जब सभी नफरत फैलाने वाले खुले घूम रहे हैं, ‘आजम’ को दोषी ठहराया जाएगा और विधायिकाओं से बाहर कर दिया जाएगा।”