The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Uncategorized

अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना, तीसरी लहर से बचने कोरोना प्रोटोकाल का पालन जरूरी: कलेक्टर….

Spread the love


कोरबा। कलेक्टर रानू साहू ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को रोकने एवं कोरोना संक्रमण से बचने हेतु अनिवार्य रूप से सभी आवश्यक सावधानियां बरते, घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाएं, सार्वजनिक स्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें तथा कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूर्ण रूप से पालन करें। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है और विशेषज्ञों ने आने वाले दो महीनों के दौरान इसकी तीसरी लहर के संक्रमण की संभावना जताई है। श्रीमती साहू ने कहा है कि कोरोना से बचाव ही उसका ईलाज है। उन्होंने अपील की है कि घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, स्कूल जाने वाले बच्चों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनाएं तथा कोरोना प्रोटोकाल के संबंध में उन्हें पूरी जानकारी दें। उन्होने कोरोना से बचाव की इस लड़ाई में सभी को सतर्क और सावधान रहने तथा जिला प्रशासन को अपना पूरा सहयोग करने की भी अपील की है।
सार्वजनिक स्थानों, प्रतिष्ठानों, कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं -..कलेक्टर रानू साहू ने अपील करते हुए कहा है कि सार्वजनिक स्थानों, दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, शासकीय एवं निजी कार्यालयों, बाजारों तथा अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं। उन्होने व्यापारी बंधुओं से अपील करते हुए कहा है कि दुकानों, प्रतिष्ठानों में बिना मास्क पहने किसी को प्रवेश न करने दें, खुद मास्क पहने तथा ग्राहकों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें, साथ ही दुकानों, प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं बनाएं।
”बीएन यादव की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *