केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर में गाँधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

Spread the love

रायपुर | केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में विनोद कुमार उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के मुख्य आतिथ्य एवं सहायक आयुक्त द्वय बिरजा मिश्रा तथा अशोक कुमार मिश्रा एवं प्राचार्य प्रभा मिंज की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा भूतपूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित स्व लालबहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा गाँधी एवं शास्त्री के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया । माल्यार्पण के पश्चात संगीत शिक्षिका ए उमा भारती के मार्गदर्शन में सबने सर्व धर्म प्रार्थना प्रस्तुत किए । वैयक्तिक प्रार्थना के रूप में विद्यालय की छात्रा कु आशना वासनिक, दीपाली, नवनीता, वीजा डागा तथा तहा फातिमा ने अपने अपने धर्म से संबंधित प्रार्थना प्रस्तुत किया । यश मत्स्यपाल , जिज्ञास मोहता, सान्निध्य , अक्षदा तथा काव्या बिसेन ने संगीत मय प्रार्थना की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें गाँधी एवं शास्त्री द्वारा सुझाये मार्ग पर चलना चाहिए । गाँधी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया करते थे । उनका मानना था कि यदि हम स्वच्छ वातावरण में रहेंगे तो हमारा तन एवं मन दोनों स्वस्थ रहेगा । जब हम मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं तब हम देश एवं समाज के बारे में सोचते हैं । हमारे प्रधानमंत्री ने गाँधी के सपनों को साकार करने के लिए ही स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है । अतः हमें भी इस अभियान में अपना योगदान देना चाहिए ।
प्रार्थना सभा के पश्चात संजय बिसेन खेल प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में फिट इंडिया प्लागिंग रन का आयोजन किया गया । इसके अंतर्गत अतिथियों सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र- छात्राओं ने विद्यालय परिसर के बाहर के क्षेत्रों की सफाई की । सफाई के दौरान छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आस-पास के लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया । उन्हें बताया कि सफाई का हमारे जीवन में कितना महत्त्व है । इस अवसर पर बी डी मानिकपुरी, एस के मिश्रा , आर के झा , हेमंत बंजारे , के के झा , एन.एस तोमर , चंदन कुमार , बी श्रीवास्तव , एलिजाबेथ जे मैथ्यू , सृष्टि गुप्ता , भूपेंद्र श्रीवास्तव , रेखा राठी , स्मृति आनंद , रवि देवांगन , अजित मेहर , एफ बरवा सहित सभी शिक्षकगण तथा छात्रों में देवांश तिवारी एवं अनिमेष ठाकुर सहित छात्र- छात्राएँ उपस्थित थे । कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published.