एटीएम मशीन में चोरी करते एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा,एसपी ने 2 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

Spread the love

रायपुर। राजधानी में आए दिन चोरी की वारदात ​होते ​रहते है। जिसके रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अपराधों की मद्देनजर सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को भीड़भाड़ ईलाके, शहर के बाहरी व सूनसान स्थानों में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के निर्देश दिण् थे। इसी क्रम में 24 सितंबर की रात्रि थाना उरला में पदस्थ आरक्षक जितेंद्र मिश्रा क्रमांक 958 एवं अमृत यादव क्रमांक 1181 द्वारा थाना उरला क्षेत्र में रात्रि गश्त ड्यिूटी के दौरान ए.टी.एम. बूथों को चेक किया जा रहा था कि बीरगांव बिजली ऑफिस के सामने स्थित इंडिकैश ए.टी.एम. बूथ का शटर गिरा होना पाया गया। दोनों कर्मचारियों द्वारा ए.टी.एम. बूथ के बाहर से बंद शटर को उठाकर देखने पर पाया गया कि ए.टी.एम. बूथ के अंदर 01 व्यक्ति ए.टी.एम. मशीन को कटर मशीन से काटने का प्रयास कर रहा है एवं मशीन के कुछ हिस्सों को काटा/तोड़ा है। जिस पर व्यक्ति को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम बबलू पासवान पिता सिकंदर पासवान उम्र 32 वर्ष पता ग्राम काला जी सैनी मौजा पोखर थाना नोखा जिला रोहतास बिहार हाल पता गायत्री नगर बीरगांव उरला रायपुर का होना बताया। जिस पर बबलू पासवान को थाना लाकर उसके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.