भारतीय छात्रों पर अमेरिका मेहरबान, 90 हजार स्टूडेंट को दिया वीजा
अमेरिकी दूतावास ने इस साल जून से लेकर अगस्त तक के महीनों में रिकॉर्ड 90 हजार स्टूडेंट वीजा जारी किए। बता दें कि इससे पहले कभी भी अमेरिका ने 3 महीनों की अवधि में इससे पहले भारतीय छात्रों को इतनी बड़ी संख्या में वीजा जारी नहीं किया था। अमेरिका ने भारतीय छात्रों को कितनी तरजीह दी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका का छात्र वीजा पाने वालों में दुनिया का हर चौथा विद्यार्थी भारत से है।