The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrimePolice Department

पुलिस थाना मोहला द्वारा मवेशियों को कत्लखाना ले जा रहे आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Spread the love

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर के नेतृत्व में लगातार थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराया जा रहा है तथा अपराधिक गतिविधयों पर सतत् निगरानी करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 11 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चंदनबिहरी के रास्ते से, अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी पीकअप वाहन में भरकर कत्लखाना महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है सूचना पर मौके पर पहुच कर घेराबंदी करके ग्रामीणों की मदद से , पीकप योद्धा 1200 वाहन क्रमांक एमएच 30 बीडी 3950 में भरे 04 नग भैंस, भैंसी को भरकर आरोपी प्यारे लाल तुमरेटी पिता श्यामसिंह तुमरेटी निवासी चंदनबिहरी थाना मोहला जिला राजनांदगांव एवं विक्की पुरामें पिता वेंकट पुरामें निवासी गेवर्धा, खुर्खेदा, जिला गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) द्वारा उक्त वाहन में मवेशी को भूखे प्यासे, बिना दाना पानी के क्रूरता पूर्वक भरकर कत्लखाना महाराष्ट्र ले जाते हुए पकड़ा गया। मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए थाना मोहला में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 34/22 धारा छ.ग. कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, 11 पशु कु्ररता अधिनियम 1960, का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पीकप योद्धा 1200 वाहन क्रमांक एमएच 30 बीडी 3950 एवं 04 नग भैंस, भैंसी कीमती 70,000 रूपये एवं पीकप योद्धा 7,00,000 रूपये, जुमला कीमती 7,70,000 रूपये को जप्ती किया गया है, जप्तशुदा मवेशी का मेडिकल मुलाहिजा पशु चिकित्सालय मोहला से कराया गया। आरोपियो द्वारा धारा सदर का कृत्य पाये जाने से गिरफ्तार कर आज दिनांक 12.03.2022 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही पूरे स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *