गांजा तस्करी करते 2 गिरफ्तार,2 क्विंटल 30 किलों गांजा एवं ट्रक जब्त
गौरेला/रायपुर।छत्तीसगढ़ के गौरेला में पुलिस ने गांजा तस्करी करते ट्रक चालक समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर 2 क्विंटल 30 किलों गांजा जब्त की है। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 4 करोड़ 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुखबीर की सूचना पर गौरेला पुलिस ने रेड की कार्रवाई कर ग्राम कारीआम आरटीओ बेरियर के पास ट्रक चालक फिरोज खान एवं गिरिश यादव से मादक पदार्थ गांजा जुमला वजन 2030 किलो ग्राम एवं एक ट्रक जुमला कीमती 4,16,00,000 रू का बरामद कर जब्त की किया है। पुलिस को बीती रात 2.35 बजे सूचना मिली की ट्रक क्रमांक OD 19 K 2300 में अवैध रूप से गांजा परिवहन कर बिलासपुर की ओर से गौरेला की ओर आ रही है,जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच घेराबंदी ट्रक रूकवाकर उसमे बैठे दो व्यक्तियो को से पूछताछ करने पर अपना नाम फिरोज खान पिता नूर खान उम्र 26 वर्ष निवासी राउलकेला माल गोदाम जिला सुंदरगढ उड़िसा एवं गिरीश यादव पिता रंजीत यादव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम उषाढ थाना मरवाही जिला गौपेम छ0ग0 मिले।ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के डाला में डस्ट के नीचे 58 नग प्लास्टिक के बोरे में भरा गांजा पदार्थ प्रत्येक बोरे में 35 पैकेट गांजा जैसा पदार्थ बरामद किया गया जिसे खोल कर देखा गया तो उक्त सभी पैकेटों में हरा भूरा पत्ती नुमा डंठल नुमा पदार्थ गांजा मिला। गांजा पदार्थ को तौलने पर 58 नग प्लास्टिक बोरी जिसके अंदर प्रत्येक बोरी में 35 पैकेट प्रति पैकेट 1 किलोग्राम जो कुल 2030 किलो ग्राम गांजा पदार्थ होना पाया गया। उक्त गांजा पदार्थ को मौके पर सीलबंद ट्रक से कुल वजन 2030 किलो ग्राम गांजा कीमती 4,06,00,000 रू एंव 02 नग मोबाइल व 01 नग एक ट्रक कीमती 10,00,000 रूपये जुमला कीमती 4,16,00,000 पृथक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (B ) NDPS ACT के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर अधिकारी एंव मजिस्ट्रेट मजाज को भेजी जाती है।
यह कार्रवाई गौरेला थाना प्रभारी युवराज तिवारी उनके टीम के द्वारा की गई है।
”संजय चौबे”