सचिव रोज शराब की नशे में पहुंचता था पंचायत,ग्रामीण को देता था गालियां,कलेक्टर ने किया सस्पेंड
महासमुंद । जिले में शराब बैन होगी या नहीं, ये तो भविष्य की गर्त में है, पर सरकारी कर्मचारी जरूर नशे में धुत हैं। शराब उनके सिर चढ़कर बोल रही है। मामला महासमुंद में सामने आया है। यहां एक पंचायत सचिव रोज ही शराब पीकर दफ्तर पहुंच जाता। जन प्रतिनिधि और ग्रामीण पहुंचते तो उन्हें गालियां देता। लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। परेशान होकर लोग कलेक्टर के पास पहुंचे। जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, सारा मामला जनपद पंचायत के लखनपुर गांव का है। यहां पदस्थ हैं पंचायत सचिव बीरेंद्र नायक। ग्रामीणों का कहना है कि बीरेंद्र नायक हमेशा नशे में रहता है। शराब पीकर आता है और फिर पंचायत कार्यालय खोलता है। नशे में धुत होकर ग्रामीणों, महिलाओं और जन प्रतिनिधियों को गालियां देता है। पंचायत सचिव 22 नवंबर को भी दफ्तर पहुंचे। नशे में मेज पर पैर रखकर बैठ गए। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया।