क्रिकेट में एक और शानदार सफलता,सचिन का चयन अंडर 25 में सलेक्शन
रायगढ़। सीएससीएस के निर्देश पर जिला क्रिकेट संघ रायगढ़ के द्वारा खिलाडिय़ों के खेल के स्तर को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास जारी है। इसी के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की अंडर 25 क्रिकेट टीम के चयन हेतु चुने गए 52 खिलाडिय़ों में शहर के होनहार खिलाड़ी सचिन चौहान का चयन किया गया है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि विगत माह अंडर 25 के सलेक्शन मैच के दौरान जिले के सचिन चौहान ने गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों में ही शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था। जिसके चलते अंडर 25 के छत्तीसगढ़ टीम के चयन के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें पूरे राज्य से लिए गए खिलाडिय़ों में जिले से सचिन चौहान का भी चयन हुआ है। सचिन चौहान सलेक्शन मैचों के लिए टीम में शामिल होने हेतु 8 दिसंबर को राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। इनका मैच 9 दिसंबर से 22 दिसंबर तक राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में व भिलाई के बीएसपी ग्राउंड में खेला जाएगा। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से छत्तीसगढ़ की अंडर 25 की टीम चुनी जाएगी। सचिन के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, रवि सिंह, शानू भयानी, अमित कुंवर आदि सभी खिलाड़ी व खेल पे्रमियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।