The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

14 दिसम्बर को शिक्षक अधिकार धरना रैली एवं विधानसभा का घेराव करेगा छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति एवं शिक्षा गारंटी गुरुजी संविदा शिक्षक शिक्षाकर्मियों की पुरानी सेवा की गणना कर क्रमोन्नत वेतनमान दिए जाने को लेकर पिछले कई दिनों से चरण बंद आंदोलन/अभियान चला रहा है। प्रथम चरण में प्रदेश की विधायक, मंत्री, सांसद और अन्य आला जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा एवं उनसे समर्थन प्राप्त किया।द्वितीय चरण में प्रदेश के समस्त संभाग मुख्यालय से संयुक्त संचालक (शिक्षा) को मुख्यमंत्री‌, शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम रहा।संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने बताया कि वर्तमान सरकार सत्ता में आने से पहले सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने के संबंध में और शिक्षक एलबी संवर्ग के अन्य समस्याओं को दूर करने कई मंचों पर व अपने घोषणा पत्र में शामिल कर सत्ता में काबिज हुई है और जब मांगों को पूरी करने का समय आ गया है तो सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक पहल नजर आता नहीं दिख रहा है सरकार की इसी हठधर्मिता की वजह से नाराज शिक्षकों ने अब एक व्यापक आंदोलन करने की ठानी है जिसमें 14 तारीख को बहुत दिनों बाद व्यापक पैमाने पर शिक्षकों के आंदोलन का आगाज किया जाएगा। संघ के प्रांतीय मीडीया प्रभारी अमित दुबे ,प्रांतीय प्रवक्ता विजय राव, संभाग अध्यक्ष गोपेश साहू, कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रदीप साहू ब्लॉक अध्यक्ष अभनपुर जितेंद्र सिन्हा, अभिलाषा शुक्ला ,कौशिल्या साहनी, राखी मौर ,डायमंड सिन्हा,योगेश निर्मलकर, भूपेंद्र सिन्हा,दीपेंद्र सिन्हा,श्रवण देवांगन,गजेन्द्र दहरजी,लोकेश्वर साहू, दीपक ठाकुर,उपेंद्र प्रताप सिंह,अनंत देवांगन ,सतीश देवांगन ,विजय साहू, श्रवण साहू,ने समस्त शिक्षकों को 14 दिसंबर के सहायक शिक्षक अधिकार धरना रैली एवं विधानसभा का घेराव आंदोलन में शामिल होने का अपील किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *