कोमा खरीदी केंद्र में पहले दिन 995.60 क्विंटल धान खरीदी,जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने बारदाना समस्या को कलेक्टर के सामने रखा,रोहित साहू ने किया कोमा धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ
राजिम। कोमा के ग्रामीण कृषक सेवा सहकारी समिति में बुधवार को धान खरीदी का शुभारंभ हुआ। उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं जिले के आला अफसरों ने धान के साथ ही तराजू का पूजा अर्चना किया। यहां 35 किसानों ने आज अपने धान का विक्रय किया जिनमें इस केंद्र से कुल खरीदी 995.60 क्विंटल रही। शुभारंभ समारोह में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, भाजपा किसान मोर्चा के संजीव चंद्राकर, गरियाबंद जिला कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर, राजिम एसडीएम अविनाश भाई, जनपद सदस्य नीराबाई साहू, कोमा सरपंच भुनेश्वरी बंजारे, सेम्हरतरा सरपंच सुंदर साहू, सरपंच खेमसिंह ध्रुव, समिति प्रबंधक अश्वनी साहू,नोडल अधिकारी लीलाधर साहू, पूर्व संचालक ओमप्रकाश साहू,पटवारी वर्मा मैडम, दुलार सिंह निषाद, किशोर साहू,देवानंद साहू, हीरेंद्र साहू, दिलीप साहू,चेतन, प्रीतम, ऋषि कुमार साहू, हीरा लाल, बंसी साहू, संतोष साहू, कमलेश साहू, ओंकार साहू की गरिमामय उपस्थिति रही। जिला कलेक्टर ने खरीदी केंद्र का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर किसानों की समस्याओं को देखते हुए बारदाना पर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर से किसानों को परेशानी ना हो इस बात को रखें, तब कलेक्टर साहब ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी हम इनका पूरा ख्याल रखने का प्रयास करेंगे। ज्ञातव्य हो कि प्रदेश शासन के नियमानुसार धान खरीदी के लिए 25% बारदाना किसानों से मांगने के निर्णय का विरोध लोग कर रहे हैं। नई बारदाना नीति एवं विपणन नीति पर पुनर्विचार के लिए सरकार से निवेदन किया जा रहा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 दिसंबर दिन बुधवार से पूरे प्रदेश में धान खरीदी का शुभारंभ हुआ इसी तारतम्य में गरिमा में माहौल पर कोमा खरीदी केंद्र में पूजा अर्चना के साथ हुई शुरू हुई। बताया गया कि अल्फा बीटा के अनुसार धान खरीदी के लिए टोकन जारी हो रहा है।