भारतीय सेना पर ऋचा के अपमानजनक ट्वीट पर अनुपम खेर ने दिया रिएक्शन, बताया ‘कायरों का काम’
मुंबई। अनुपम खेर ने भारतीय सेना पर अपने अपमानजनक ट्वीट के लिए ऋचा चड्ढा की आलोचना करते हुए इसे “शर्मनाक” बताया। उन्होंने लिखा, ‘अपने देश को बदनाम कर कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायरों का काम है।’ ऋचा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया था, “गैलवान से हाय”, जिसमें कहा गया था कि सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के लिए तैयार है।