The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

अपना घर आश्रम बनेगा बेसहारा, बीमार लोगो का आशियाना, वंदना ग्रुप ने उठाया जिम्मा

Spread the love

कोई भी आश्रयहीन असहाय लावारिस बीमार सेवा एवं संसाधनों के अभाव में तडपता हुआ न रहे, इस उद्देश्य के साथ संस्था माँ माधुरी बृज बारिस सेवा सदन अपना घर की स्थापना राजस्थान के जिला भरतपुर में डॉ. बी. एम. भारद्वाज एवं डॉ. माधुरी भारद्वाज ने अपने सहयोगियों के साथ 29 जून 2000 को की। इस संस्था द्वारा बेघर, असहाय, बीमार, शारीरिक एवं मानसिक रूप से अक्षम तथा घायल व्यक्तियों के लिए ‘अपना घर आश्रम नाम से आश्रयस्थल बनाये जा रहे हैं. जिनमें ऐसे लोगों को गंम्भीर एवं बेहद दर्दनाक हालत में रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, धार्मिक स्थल एवं सार्वजनिक स्थलों से लाकर मर्ती किया जाता है तथा इन लोगों को ‘प्रभुजी’ कहकर सम्बोधित किया जाता है। इसी क्रम में शकुन्तला गोपाल फाउण्डेशन द्वारा रायपुर में भी अपना घर आश्रम रायपुर के संचालन हेतु भवन निर्माण कराकर संस्था को उपलब्ध कराया है। संस्था द्वारा आश्रयहीन असहाय पीडितों की सेवार्थ देश के 11 राज्यों में 57 अपना घर आश्रम का संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एक आश्रम काठमांडू नेपाल में मी संचालित किया जा रहा है। इन सभी आश्रमों में कुल 10,350 प्रभुजन सेवाऐं ले रहे हैं जिनमें से 4,025 महिला प्रमुजन हैं। जिनमें से 4,570 प्रमुजन अपना घर आश्रम भरतपुर में सेवाऐं ले रहे हैं। इतनी बडी संख्या के साथ अपना घर आश्रम भरतपुर सेवा एवं विशिष्टता की दृष्टि से दुनिया की विशालतम सेवा स्थली बन चुका है। संस्था के सेवा के विस्तार के क्रम में वंदना ग्रुप के डायरेक्टर एवं मेसर्स शकुन्तला गोपाल फाउण्डेशन के संस्थापक गोपाल प्रसाद अग्रवाल द्वारा रायपुर के सिवनी रोड, रिम्स हॉस्पीटल के पास, ग्राम गोढी में “गंगा सेवा सदन” नाम से सभी सुविधाओं से युक्त अपना घर आश्रम, रायपुर स्थापित किया गया है। मेसर्स शकुंतला गोपाल फाउंडेशन, रायपुर स्थित वंदना ग्रुप का हिस्सा है जिसने पहले ही श्री रामस्वरूप दास निरंजन लाल चेरीटेबल ट्रस्ट, वीआईपी रोड एवं गंगा डायग्नोस्टिक एंड मेडिकल सेंटर, पचपेडी नाका का निर्माण कर समाज को अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया है । उक्त अपना घर आश्रम संचालन हेतु भरतपुर की संस्था को उपलब्ध कराया है। इस आश्रम की आवासीय क्षमता 210 बैड की है जिसमें 130 पुरुष प्रभुजन तथा 80 महिला प्रभुजनों के लिए अलग-अलग भवन निर्मित किये गये है। इन भवनों में आबास, डिसपेन्सरी, किचन, मण्डार गृह, लॉन्डरी के अतिरिक्त कार्यालय भवन निर्मित कराये गये हैं जिनमें आवश्यक सभी मशीन एवं उपकरण लगाकर प्रभुजनों की सेवा के लिए तैयार कर दिये गये हैं तथा रेस्क्यू के लिए एक एम्बुलेन्स संस्थान द्वारा उपलब्ध करायी गयी है जो सूचना मिलने पर प्रभुजी को रेस्क्यू कर लेकर आयेगी तथा सेवाऐं उपलब्ध करायेगी । अपना घर आश्रम रायपुर में प्रभुजनों का प्रवेश रामनवमी के पावन अवसर पर आज किया गया। अब ऐसे प्रभुजनों जो बेसहारा, बेघर, बीमार हालत में रायपुर में तथा आसपास कहीं पर भी मिलेंगे उन्हें अपना घर आश्रम रायपुर में लाकर प्रवेशित किया जायेगा। प्रभु प्रवेश कार्यक्रम में संस्था की संस्थापक डॉ. माधुरी भारद्वाज एवं शैलेन्द्र त्यागी राष्ट्रीय समन्वयक के साथ वंदना ग्रुप के डायरेक्टर एवं मेसर्स शकुन्तला गोपाल फाउण्डेशन के संस्थापक गोपाल प्रसाद अग्रवाल एवं अन्य ट्रस्टी की उपस्थिति में की गई । इस शुभ अवसर पर डॉ. माधुरी भारद्वाज संस्था की विचारधारा, एवं उद्देश्य के विषय में अवगत कराया । इसके अतिरिक्त रायपुर एवं आसपास के सेवाभावी नागरिकों एवं संगठनों से निवेदन है कि वह जहां पर ऐसे असहाय बीमार मिले उन्हें अपना घर आश्रम भिजवाऐं या सूचना दें ताकि संस्था की एम्बुलेन्स वहां से उन्हें रेस्क्यू कर अपना घर में भर्ती करा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *