Uncategorized राजधानी में निकली भव्य जवारा विसर्जन यात्रा, शामिल हुए सैकड़ो भक्त March 31, 2023March 31, 2023 Popatlal News 0 Comments Spread the love रायपुर। राजधानी के पुरानी बस्ती में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर रामनवमी के दिन भव्य जवारा विसर्जन यात्रा निकाली गई जिसमे मुख्य रूप से जोहिधा धीमर, प्यारे लाल, माखन, सुधीर सपहा समेत सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।