करवा चौथ के पूर्व मेहंदी लगाओ आयोजन संपन्न
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट “
राजिम। शहर के पंडित श्यामाचरण शुक्ला चौक में स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में मेहंदी लगाओ कार्यक्रम का आयोजन नि:शुल्क किया गया। महिलाओं का प्रमुख पर्व करवा चौथ के पूर्व दिवस इस आयोजन में बड़ी संख्या में नगर की महिलाएं उपस्थित होकर मेहंदी लगाई। इससे हाथ की कलाइयां मेहंदी से सज गई थी जो देखते ही बन रही थी। अलग अलग डिजाइनों में सजे हुए यह मेहंदी लोगों को खूब भाया। इस मौके पर बैंक के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।