बिल्डिंग मटेरियल हटाने की बात हुआ विवाद ,माँ -बेटे पर चाकू से किया हमला ,अस्पताल में चल रहा है इलाज
दुर्ग। जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह बिल्डिंग मटेरियल हटाने की बात को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक गुट तीन यूवको माँ -बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पक्ष ने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आदित्य नगर पानी टंकी के पास मोहन नगर दुर्ग निवासी नानक दास मानिकपुरी उम्र 26 साल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका आदित्य नगर में नया मकान बन रहा है,जिसके लिए रेत,ईंट,गिट्टी मंगवाकर अपने घर के सामने रखवाये है। मोहल्ला में मोटर गाडी आने जाने का पर्याप्त जगह है। ईंट रेती गिट्टी रखवाने की बात को लेकर 12.10.2022 के प्रात: करीबन 9.15 बजे उसके घर के सामने कृष्णा सिंह, करण सिंह और उसका भाई एक राय होकर गाली गलौज करने लगे। इस पर प्रार्थी की मां निलीमा दास मानिकपुरी ने विरोध किया। इस पर प्रार्थी और उसकी मां को जान से मारने की धमकी देते हुए कृष्णा राय उसके दो भाइयों ने एक राय होकर चाकू ,राड से कई वार किये। दोनों माँ -बेटा लहूलुहान हो गए तो आरोपी वहा से भाग गए।घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।