जान से मारने की नियत से अपनी पत्नि के उपर मिटटी तेल डालकर आग लगाने वाला आरेापी पति गिरफतार
‘‘संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबडा के आदेशानुसार राज्य में गंभीर अपराधो के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने संबंधी दिशा-निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, चंद्रेश ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव गरियाबंद के मार्गदर्शन में थाना राजिम के अपराध क्रमांक 276/2021 धारा 307 भादवि की पीडिता अपने पति के ग्राम पोखरा मायके ग्राम बिरकोनी थाना महासमुंद से घटना दिनांक 11.10.2021 के करीब 11.00 बजे अपने 03 बच्चो के साथ एक सप्ताह मायके में रहकर अपने भाई के साथ मोटर सायकल से पोखरा आई थी कि आरोपी पति थानसिंग चंदेल इतने दिनो के बाद मायके से आ रही हो तुम्हे तो मर जाना चाहिये कहते हुए गाली गलौज लडाई झगडा करने लगा तभी आरोपी पति थानसिंग जान से मारने की नियत से पत्नि के उपर मिटटी तेल डालकर माचिस से आग लगाकर जला दिया। रिपोर्ट पर अपराध धारा पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था पीडिता उचित ईलाज हेतु रायपुर अस्पताल में भर्ती थी जिसका ईलाज दौरान मृत्यु हो गई है।आरोपी थानसिंग चंदेल पिता स्व मंगलदास चंदेल उम्र 34 साल साकिन ग्राम पोखरा वार्ड क्रमांक 13 कोयला भटठा पारा थाना राजिम जिला गरियाबंद घटना दिनांक से अपने सकुनत से फरार था जिसे आज दिनांक 21.10.2021 को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैा
प्रकरण में थाना प्रभारी संतोष भूआर्य, सउनि गोपाल राम साहू , आरक्षक टेमन दुबे, तुलसीराम निषाद, गजेन्द्र साहू, देवेन्द्र सिंह परिहार, सैनिक विक्की सेानी का गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका रही है।