सफल रहा दिव्यांग युवक युवती परिचय सम्मेलन, चार दिव्यांग जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। शिव मंगल महिला समिति दुर्ग शाखा वृद्धाश्रम कबीरधाम द्वारा दिव्यांग युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह परिचय सम्मेलन सफल रहा, क्योकि चार युवक युवतियों ने अपने लिए जीवन साथ का चयन किया गया। दिव्यांग एकता जन सेवा समिति कबीरधाम का आयोजन किया गया जिसमे जिले व दूसरे जिले के दिव्यांग युवक युवती कार्यक्रम में शामिल हुए। युवक युवतियों की एक दूसरे से परिचय हुआ साथ ही। इन दिव्यांग जनों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। सम्मेलन में ही चार जोड़ो ने परिणय सूत्र बंधने सहमति जताते हुए एक दूसरे को बुके देकर इजहार भी किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए ऋषि शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश वर्मा, दीपक ठाकुर, जन सेवा समिति कबीरधाम से रुद्रा तिवारी एवं दिपक सर सहायक संचालक वृद्धाश्रम निशांत यादव, एवं दिवयांग समिति के प्रदेशाध्यक्ष सरजुकोसले सदस्य पदाधिकारी राजु सोनले, हरेन्द्र चनदरवंशी, दीनदयाल कोशीक, हेव सिंह, सेवक कुमभकार, लोकशवरी साहु, प्रताप सिंह, रामनारायण चंद्रवंशी, हशरथ चंद्रवंशी अजय कौशिक एवं वृद्धाश्रम स्टाफ गुलशन पनागर, यूनुस तनवर, राजा सोनी एवं मंच का संचालन कर रहै मोहम्मद सलमान खान ईस कार्यक्रम मे चार जौडे मिले शादी के लिए राजी हुए। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दिव्यांगो स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने सम्मेलन की तारीफ करते हुए कहा कि जिला स्तरीय परिचय सम्मेलन का आयोजन और करेंगे। इसके लिए नगर पालिका परिषद का सहयोग हमेशा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.