कलेक्टर्स कान्फ्रेंस पर वार-पलटवार जारी : अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का डॉ. रमन पर कड़ा प्रहार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम ने कलेक्टर्स कान्फ्रेंस क्या ली, उसे लेकर सियासी बयानबाजी और वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर कलेक्टरों को कलेक्टिंग एजेंट बना देने का आरोप लगाया था। अब इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 15 साल के शासन में रमन सिंह कलेक्टरों से कैसे कलेक्ट कराते थे, अगर भूल गए हों तो अपने घर वालों से पूछ कर देख लें। सीएम बघेल ने कहा, ये बताने की जरूरत नहीं है कि आज किसी कलेक्टर-एसपी की पोस्टिंग उस प्रकार से नहीं होती है, जैसे रमन सिंह के कार्यकाल में होती थी। मुख्यमंत्री ने कहा, रमन सिंह मुझे बताने की कोशिश न करें। अगर वे उंगली उठाते हैं तो तीन उंगली उनकी ओर भी उठेगी। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा था, प्रशासन नाम की कोई चीज छत्तीसगढ़ में नहीं बची है। सरकार पूरी तरह पंगू हो चुकी है। ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल खेला जा रहा है। रमन सिंह ने कहा था कि पहले कलेक्टर का मतलब कलेक्टिंग एजेंट हुआ करता था। भूपेश सरकार उसे सच साबित करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री भाजपा के 15 साल के शासनकाल की समीक्षा भर कर लें, आंखें खुल जाएंगी। डॉ. रमन सिंह ने भाजपा के 15 वर्ष के शासन को स्वर्णिम युग बताया था।

