छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन फेडरेशन के संयुक्त सचिव बने अविनाश चौहान
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन फेडरेशन के जनरल बॉडी मीटिंग दिनांक 06/08/2023 रविवार को भिलाई के सेंट्रल पार्क होटल में आयोजित की गई थी जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ के समस्थ जिलो के अध्यक्ष और सचिव उपस्थित थे जिसमे मुख्यरूप से केन्द्रीय बॉल बैडमिंटन संघ से पर्यवेक्षक नरेश चंद्राकर को नियुक्त कर भेजा गया था इस मीटिंग में बॉल बैडमिंटन के आने वाले विभिन्न मुद्दों पर सर्व सहमति बनाई गई जिसमे आने वाली प्रतियोगीता सब जूनियर , जूनियर और सीनियर वर्ग के विभिन्न विषय रहे तत्पश्चात सर्व सहमति से कवर्धा से अविनाश चौहान को छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन महासंघ का संयुक्त सचिव नियुक्त किया इस उपलक्ष्य पर संघ के अध्यक्ष इसरार अहमद महासचिव वाई राजा राव और संघ के कोषाध्यक्ष श्यामल बैनर्जी उपस्थित थे कवर्धा से अविनाश चौहान को छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन महासंघ में संयुक्त सचिव बनाए जाने पर कवर्धा पूर्व ज़िला सहायक क्रीड़ा अधिकारी हफ़ीज़ क़ुरैशी , दिनेश साहू , श्री राम कृष्ण पब्लिक स्कूल के संचालक आदित्य चंद्रवंशी , प्राचार्य एम शारदा , जयकिशन चौहान, रामू सिंह ,सुमित निषाद एवं सभी खिलाड़ियों ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी।