बाबा रामदेव ने ‘महिलाएं कुछ न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं’ कहने पर मांगी माफी
बाबा रामदेव ने अपनी टिप्पणी पर माफी जारी की है कि “महिलाएं मेरे जैसा कुछ भी न पहनें तो भी अच्छी दिखती हैं।” माफी के बाद महाराष्ट्र महिला आयोग ने उन्हें टिप्पणी पर नोटिस भेजा। रामदेव ने कहा कि उनका महिलाओं का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था और क्लिप संदर्भ से बाहर है, यह कहते हुए कि अगर किसी को चोट लगी है तो उन्हें खेद है।

