The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मिडिल स्कूल हसदा 1 में बाल कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन,बच्चे अपना ध्यान सृजन में लगाये- साहिर

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । शासकीय पूर्व माध्य. विद्यालय हसदा 1 में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि शिक्षक एवं शायर जितेन्द्र सुकुमार साहिर, विशेष अतिथि व्याख्याता सुशील कुमार साहू , रूक्मणी बंछोर कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.एस. कवंर प्रधान पाठक ने किया। अतिथियों के कर कमलों से ज्ञानदायिनी माॅं शारदे की प्रतिमा पर पूजन अर्चन कर बालकवि सम्मेलन की शुरुआत की गई। उल्लेखनीय है कि शिक्षक एवं शायर जितेंद्र सुकुमार के नेतृत्व में उनके हाई स्कूल करेली बड़ी के 17 छात्र-छात्राओं ने स्वरचित कविता का पठन किया। जिसमें दिनेश कुमार साहू ने गांधी के विचारों को लेकर शानदार कविता सुनाई। कविता निषाद एवं पेमेश्वरी निषाद ने पर्यावण संवर्धन पर प्रस्तुति दी। लोकेश सिन्हा एवं गीतेश निषाद ने ज़िंदगी में कुछ कर दिखाना है भाव को लेकर ऊर्जा के साथ अपनी प्रस्तुति दी। रेश्मा साहू ने बेटियों के दर्द को व्यक्त करते हुए बेटी होना आसान नहीं होता शीर्षक पर मार्मिक कविता पढ़ी। मनीषा साहू ने जिंदगी और संघर्ष अपनी कविताओं में शामिल किया। अनीता राव ने आओ मिलकर पेड़ लगाए पढ़कर सब को प्रेरित किया। हीना, डाली एवं टुकेश्वरी ने युवा जागरण पर शानदार कविता पढ़ी। नम्रता राव ने पापा और दीपिका ने मां को समर्पित कविता पढ़ी। कुलेश्वरी निषाद ने प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव को अपनी कविता में उतारा । विजय भारती और डोमेश्वरी ने भी अपनी कविता की प्रस्तुति की। शिव शंकर साहू ने मंच संचालन करते हुए सबको खूब प्रोत्साहित किया। व्याख्याता सुशील कुमार साहू एवं रूक्मनी बंछोर ने कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। शायर जितेन्द्र सुकुमार साहिर ने अपने उद्बोधन में बताया किशोरावस्था सृजन एवं विनाश की अवस्था है। अगर बच्चे अपना ध्यान सृजन में लगाएं तो निखर कर आयेंगे । इसलिए विद्यालय में पढ़ाई के साथ साहित्य की विशेष कक्षा हर शानिवार को लगाई जाती हैं। जिसमें बच्चों को कविता लिखना सीख रहे हैं। आभार व्यक्त करते हुए एस एस कंवर ने सबको बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका हेमलता मरकाम, सरोज बाला साहू, शिक्षक भूषण लाल ध्रुव का विशेष सहयोग रहा। संकुल समन्यवक गोविंद यादव, मनोहर साहू, जितेन्द्र साहू,वीरेन्द्र साहू दिलीप पाटकर, शाला विकास समिति के अध्यक्ष उमेंद्र साहू , मुरली यादव सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *