भाजपा का जेल भरों आंदोलन: हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतरे
रायपुर । धरना-प्रदर्शन को लेकर जारी सरकारी आदेश के खिलाफ बीजेपी का सोमवार को प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन शुरू हो गया है। रायपुर में पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतर आए हैं। कालीबाड़ी से सीएम हाउस जाने के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता निकले। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड लगाए हैं। इसके बाद भी वह पुलिस को चकमा देकर नारेबाजी करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता घड़ी चौक तक पहुंच गए। पुलिस वहां उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी बैरिकेड पर चढ़ गए। इसे लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हंगामा होने लगा। पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में अघोषित आपातकाल लगा रखा है, उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में अपना तीन चौथाई कार्यकाल पूरा कर चुकी है, लेकिन जनता से किए अपने एक चौथाई वादे भी पूरे नहीं कर पाई है। अब जब जनता सड़कों पर उतर कर अपना हक मांग रही है, तो वह कांग्रेस सरकार को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। वह आपातकाल के समान नियम बनाकर उन्हें कुचलना चाहती है परंतु यह भारतीय जनता पार्टी होने नहीं देगी। रायपुर में करीब दो घंटे से चल रहे प्रदर्शन के बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित करीब 2000 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। बृजमोहन काले गुब्बारे लेकर सेंट्रल जेल परिसर में बैठे हुए हैं। ये प्रदर्शन भाजपा पूरे प्रदेशभर में कर रही है। इसके लिए अलग-अलग जिलों में तैयारियां की गई हैं। रायपुर में सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित तमाम नेता सड़क पर उतरेंगे।
पिछले दिनों गृह विभाग की तरफ से एक आदेश भी जारी किया गया। इसमें तमाम धरना, निजी, सार्वजनिक कार्यक्रम, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों, जुलूस, रैली, भूख हड़ताल जैसे कार्यक्रमों को लेकर एक गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी को निर्देशित किया गया। यह कहा गया है कि सभी सार्वजनिक आंदोलन, धरना प्रदर्शन, राजनीतिक कार्यक्रम वगैरह अब जिला प्रशासन से बिना अनुमति के आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। सरकार के इसी फैसले का विरोध कर भाजपा आज प्रदेशभर में अपना विरोध जता जेल भरो आंदोलन कर रही है।