राशन दुकान के पीछे फिर बाजू में अब तालाब निस्तारी के लिए आवाजाही वाले मार्ग में अतिक्रमण आखिर कार्यवाही क्यों नहीं
कांकेर। अतिक्रमण का पर्याय बन चुका जिला मुख्यालय में एक बार फिर नजूल की भूमि पर कब्जा किया जा रहा यही नही पहले इस नजूल की भूमि पर कार रखने के लिए अतिक्रमण किया गया। जिसके बाद अब एक लंबा चौड़ा रूम भी तान दिया गया है । जिसके चलते वार्डवासियों में रोष व्याप्त है वहीं वार्ड के पार्षद द्वारा भी ऐसे अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध एक्शन लेने के बजाय समर्थन करने से वार्ड में नजूल की कोई भी जगह खाली नहीं है। जिसके चलते वार्ड में कोई भी मांगलिक व अन्य कार्यक्रम करवाने जगह नही बचा है यही नहीं तालाब किनारे, राशन दुकान के किनारे, शासकीय स्कूल के किनारे जहाँ देखो वहाँ अवैध कब्जा ही नजर आ रहा है। हालही में आमापारा राशन दुकान के अगल बगल व पीछे अतिक्रमण हो गया है। जिसके चलते निस्तारी हेतु तालाब आने जाने वाली महिलाओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ तक तालाब निस्तारी हेतु मार्ग में भी अतिक्रमण कर दिया गया है । इस ओर न तो नजूल विभाग ध्यान दे रहे है न ही नपा प्रशासन इस सबन्ध में वार्डवासियों ने बताया कि अतिक्रमण के चलते वार्ड में थोड़ा भी खाली जगह नहीं बचा है इसकी शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से अतिक्रमणकारियो के हौसले बुलंद होते जा रहे है। पिछले वर्ष राशन दुकान के पिछले हिस्से में अतिक्रमण हुआ जिसके बाद उसके बगल में अपने वाहन रखने के लिए अतिक्रमण किया गया अब तालाब निस्तारी में आने जाने वाले मार्ग में ही अतिक्रमण कर दिया गया है। इस पर आमापारा वार्ड के पार्षद द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जाता या फिर जानबूझकर ध्यान नही दिया जा रहा है समझ से परे है। इस सबन्ध में नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि इस सबन्ध में मुझे कोई शिकायत नहीं मिली है यदि अतिक्रमण किया जा रहा है तो उस पर नियम अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
“नरेश कुमार की रिपोर्ट”

