The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

अन्तागढ़ को जिला बनाने की मांग पर घण्टो सड़क पर उतरा जनसैलाब, स्थानीय प्रशासन करती रही मान मनव्वल

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। अंतागढ़ को जिला बनाने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर क्षेत्रवासी पिछले 7 घंटे से अंतागढ़ नारायणपुर भानुप्रतापुर के मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर रहे है मार्ग अवरुद्ध होने से यातायात प्रभावित है वही नगर भी पूर्णतः बंद है लोग चाय नाश्ता पानी भोजन को तरसते दिखे वहीं लगभग 10 हजार की संख्या में लोग अन्तागढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर सड़क पर अड़े है।अंतागढ़ के इतिहास में पहली बार यह देखने को मिला है कि स्थानीय प्रशासन के लाख मान मनोव्वल के बाद भी आंदोलनकारी सड़क पर डटे है वीर नारायण सिंह चौक में गहमागहमी का माहौल है अंतागढ़ की जनता कांग्रेस सरकार से जिले की मांग कर रही है जनता का कहना है अंतागढ़ को जिला भूपेश सरकार जब तक घोषित नही करती ये लड़ाई सड़क पर जारी रहेगी आमाबेड़ा ताड़ोकी, पोड़गांव, भैंसासुर एवं रावघाट क्षेत्र से हजारो ग्रामीण राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते देखे जा सकते है आंदोलन और उग्र रूप ले रहा है अंतागढ़ को जिले का दर्जा दिलाने को लामबंद हजारो ग्रामीणों की जनमांग पर 7 घंटे बाद भी शासन का कोई जवाब नही आने के बाद अब जनाक्रोश सरकार के प्रति बढ़ रहा है। आंदोलन मे जनता के साँथ समर्थन मे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी आंदोलन स्थल पर मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *