The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

दोपहर 12:32 तक घट स्थापना अभिजीत मुहूर्त में होगी

Spread the love
"संतोष सोनकर की रिपोर्ट"

राजिम। अंचल में नवरात्र पर्व को लेकर देवी भक्तों में भारी खुशी है। इस बार समितियों द्वारा खूब तैयारियां किया गया है मां के दरबार को तोरण द्वार के अलावा लाइटों की जगमग रोशनी से सजाया गया है। इस बार 7 अक्टूबर दिन गुरुवार को घटस्थापना की जाएगी। इनके लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6:17 से 10:11 तक रहेगा। इसके बाद अभिजीत मुहूर्त 11:46 से 12:32 तक होगा। चतुर्थी और पंचमी दोनों एक ही दिवस 10 अक्टूबर दिन रविवार को मनाया जाएगा तो अष्टमी का पर्व 13 अक्टूबर के साथ ही दुर्गा नवमी 14 अक्टूबर को होगा। इस बार नवरात्र पर्व 8 दिनों का होगा। वैसे मां दुर्गा अलग-अलग नौ रूपों में आकर भक्तों को दर्शन देती है। साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल ने बताया कि इनमें पहले शक्ति का नाम शैलपुत्री तथा दूसरी ब्रह्मचारिणी है। तीसरी शक्ति चंद्रघंटा, चौथी कुष्मांडा, पांचवी स्कंदमाता, छठवीं कात्यायनी, सातवी कालरात्रि, आठवी महागौरी, नवमीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री है। इधर मूर्तिकार मूर्तियों को फाइनल टच देने में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *