मुख्यमंत्री बाजार-हाट में मिल रहा जांच, दवाई और इलाज तक का फायदा

Spread the love

कोरिया । मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो के लिए वरदान साबित हो रही ह। योजनान्तर्गत जिले के हाट बाजारों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर जन सामान्य का स्वास्थ्य जाँच कर उचित ईलाज और निःशुल्क दवाइयां दी जा रहीं है। इसके साथ ही स्वास्थ्य टीम के द्वारा मरीजों से फॉलोअप भी लिया जाता है। ऐसी ही कहानी विकासखण्ड खड़गवां के हाट बाजार पोड़ीडीह में इलाज के लिए आए 48 वर्षीय छत्रधारी सिंह की है। उन्हें बहुत दिनों से चर्म रोग की शिकायत थी, जब हाट बाजार प्रभारी डॉ ज्ञानेंद्र कुशवाहा ने उनकी जांच की, तब पता चला कि उन्हें स्केबीज़ है। जांच के बाद उन्हें सही इलाज मिला जिससे आज छत्रधारी स्वस्थ है। जिले के दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र में आज हाट बाजार क्लिनिक के माध्यम से लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। योजना अंतर्गत जिले में वर्तमान में कुल 35 हॉट बाजार संचालित है, जिनमें विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में 06, विकासखण्ड भरतपुर में 08, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में 06, विकासखण्ड खड़गवां में 11 एवं विकासखण्ड सोनहत में 06 हाट बाजार संचालित किया जाता है। समस्त हॉट बाजार हेतु 05 डेडिकेटेड वाहन एवं 05 डेडिकेटेड टीम उपलब्ध है। जिनके माध्यम से जिले में 1 अप्रैल 2021 से 15 नवम्बर 2021 तक कुल 625 हाट बाजार का आयोजन किया गया है, जिसमें कुल 28.65 औसत की दर से कुल 17 हजार 909 हितग्राहियों को जांच कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। जिसमें से मलेरिया 2 हजार , टी.बी. के 103, मधुमेह 2 हजार 405, उच्च रक्तचाप के 1 हजार 775 एवं अन्य 11 हजार 623 बीमारियों का जाँच पश्चात उपचार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.