भखारा जैन समाज ने छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर भखारा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
“दीपक साहू की रिपोर्ट”
कुरूद। जैन समाज भखारा द्वारा जैन समाज के धर्म गुरुओं के खिलाफ की गई आपत्ति जनक टिप्पणी के विरोध में आज शुक्रवार को पुलिस थाना भाखरा एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।भखारा जैन समाज ने बताया कि आदिवासी समाज के आव्हान पर ग्राम तुएगोदी जिला बालोद में आदिवासियों पर हुए हमलों को लेकर बालोद जिला बंद का आव्हान किया गया था इसी दौरान मंच से छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा अल्पसंख्यक एवं अहिंसक जैन समाज के धार्मिक गुरुओं के खिलाफ अभद्र अनर्गल एवं बहुत ही अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए जैन समाज का अपमान किया है.जिसके विरोध में भखारा जैन समाज ने छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपा साथ ही भखारा थाना में भी एफआईआर की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भरत नाहर, पन्ना लाल रायसोनी, ललित नाहर, मनीष नाहर, ललित पारख, जितेंद्र पारख, गौतम पारख, प्रांजल नाहर, मयंक जैन, आशीष नाहर, छोटू नाहर, संतोष पारख, लक्की पारख, रोशन पारख, आशीष पारख, धीरज नाहर सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग शामिल हुए मौजूद थे।