ढाबे में अवैध रूप से शराब बेच रहा संचालक चढ़ा पुलिस के हत्थे
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। कोरर थाना अंतर्गत जंजालीपारा के फौजी ढाबा में अवैध रूप से शराब बेच रहे अरुण शर्मा को पकड़ा है जिसके खिलाफ पहले भी कार्यवाही हो चुकी है। कोरर थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार ढाबा संचालक अरुण शर्मा अपने ढाबा के सामने प्लास्टिक थैला मेंछुपाकर अंग्रेजी शराब रखा है और बिक्री करने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम एवं गवाह के साथ रवाना हुआ जहाँ फौजी ढाबा के पास अरूण शर्मा पिता रामनारायण शर्मा उम्र 54 वर्ष साकिन बारवी थाना कोर जिलाका रहने वाला जिसके पास से भूरा रंग की प्लास्टिक थैला में रखे अंग्रेजी शराब मिला जो गिनती करने पर 650 एमएल वाला सिम्बाबियर 8 नग व 3 नग मेक डावल नंबर वन पौवा कुल जुमला 5.740 बल्क लीटर कुल जुमला कीमत 2280.00 रू. मिला जिसके खिलाफ धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया नोटिस के जवाब में कोई दस्तावेज नहीं होना लिखकर दिया। 5.740 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब को विधिवत जब्त कर पुलिस अपने कब्जे में लिया है मौकेपर जप्तशुदा अंग्रेजी शराब को शीलबंद किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया व न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चाणक्य नाग, उमेश वर्मा, सुरेशनरेटी, राजकुमार यादव, सुमित्रा गोटा एवं थाना के अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।